उत्तराखण्ड
रामनगर: भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

रामनगर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल के नेतृत्व में ग्राम लेटी में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।इस मौके पर राकेश नैनवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सदैव सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने समाज को जागरूक करने के साथ ही जातिगत भेदभाव और कुरीतियों के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। आज हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, मनोनीत ग्राम प्रधान दीप चंद्र आर्य, मंडल मंत्री दीपक राणा, कैलाश चंद्र, इंदरलाल, नंदकिशोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।







