Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने नगर निगम में स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन…


‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत डा०सुशिला तिवारी चिकिसालय के चिकिस्को ने नगर निगम हल्द्वानी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया ।
हल्द्वानी। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार को डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा नगर निगम हल्द्वानी के सहयोग से नगर निगम परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर डॉ. गजराज बिष्ट , नगर आयुक्त रिचा सिंह ने संयुक्त रिबन काटकर किया।

महापौर डॉ. गजराज बिष्ट ने बताया कि 17.09.2025 से 02.10.2025 तक् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी कि जयंती तक विभिन्न स्वास्थ्य कैम्पो का आयोजन होना है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों व आम जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समुदाय स्तर पर सुलभ कराना एवं उन्हें समय रहते स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराना रहा। ।

प्राचार्य डा० पंकज सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत करना तथा कुपोषण की समस्या को कम करना है । उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक इसी तरह से कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नि:शुल्क परामर्श, दवाइयाँ की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
चिकित्सा अधीक्षक डा०साधना अवस्थी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और इस प्रयास की सराहना की। आयोजन के अंतर्गत रोगियों को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सावधानियों एवं आवश्यक जीवनशैली सुधार संबंधी जानकारी भी दी गई।

शिविर में सुशीला तिवारी चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया। चिकित्सकों ने महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और पोषण, एनीमिया की रोकथाम, स्तनपान के महत्व और संतुलित आहार पर विस्तृत परामर्श दिया
इसके अतिरिक्त शिविर में आयी महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियाँ भी वितरित की गईं। बड़ी संख्या में महिलाएँ और बच्चे इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेने पहुँचे।
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत स्वास्थ्य शिविरों में विभिन्न विभागों के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इनमें मुख्य रूप से डा. जलज गौड़ कैंसर रोग चिकित्स्क, डॉ. विनीता त्रिवेदी (LMO), डॉ. श्रुति भट्ट (कम्युनिटी मेडिसिन), डॉ. राहुल बिष्ट (जनरल मेडिसिन), डॉ. रफिया (ENT), डॉ. आशिका अग्रवाल (नेत्र रोग विभाग), डॉ. काजल चौहान (जनरल सर्जरी), डॉ. जॉली कौशल (रेडियोलॉजी), डॉ. सुधांशु पांडा एवं डॉ. ऋतु उपाध्याय (रेडियोथेरेपी विभाग) सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।
इसके अलावा लैब तकनीशियन हीरा सिंह रावत आदि उपस्थित् थे । फोटोग्राफर अमित कुमार, फार्मासिस्ट गौरव पांडे, तथा एमबीबीएस इंटर्न डॉ. प्रतीक सिंह रावत, डॉ. प्राची मठपाल और डॉ. प्राची भट्ट ने भी अपनी सेवाएँ दीं।
शिविर में आए एक सौ दस मरीजों को स्वास्थ्य जांच, परामर्श के साथ आवश्यक दवाइयाँ और आयरन व कैल्शियम की गोलियाँ भी वितरित की गईं।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]