Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए डीएम वंदना सिंह ने QRT टीम का किया गठन…


जनपद में वनाग्नि की बढती घटनाओें की रोकथाम हेतु ग्राम स्तर पर वनाग्नि की सूचना प्राप्त किये जाने तथा महिला/युवक मंगल दल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से वनाग्नी पर नियंत्रण हेतु न्याय पंचायत वार QRT टीमों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि सम्बन्धित क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी, राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी की न्यायपंचायत वार टीमें गठित कर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी को टीम लीडर नामित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि गठित टीमें अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत वनाग्नि की घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करेंगे तथा वन विभाग एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से रोकथाम एवं नियंत्रण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में गठित टीमों के माध्यम से किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही वन विभाग के विभिन्न डिवीजन हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से राहत और बचाव हेतु वाहनों के अधिग्रहण व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए 36 लाख की धनराशि भी निर्गत की है ।

इससे पूर्व 150 पीआरडी जवानों की तैनाती और अतिरिक्त वाहनों की उपलब्धता भी वन विभाग को वनग्नि नियंत्रण हेतु कराई जा चुकी है ।

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल दूरभाष संख्या 05942-231178/231179 तथा ईमेल [email protected] के साथ ही राज्य वनाग्नि नियंत्रण कक्ष 18001804141 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]