Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष ने मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू को दिया ज्ञापन…


जिला ग्राम प्रधान संगठन, जनपद नैनीताल के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने मंडी परिषद, उत्तराखंड देहरादून को एक ज्ञापन भेजकर मंडी परिषद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि मंडी परिषद द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न विकास कार्य कराए जाते हैं, जिनका सीधा संबंध ग्राम पंचायतों और ग्रामीण जनता से होता है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि होने के कारण स्थानीय आवश्यकताओं, प्राथमिकताओं और जमीनी समस्याओं से भली-भांति परिचित होते हैं। ऐसे में विकास कार्यों की योजना, चयन एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

गोपाल सिंह अधिकारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि यदि संबंधित ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों में शामिल किया जाए, तो न केवल कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि ये कार्य अधिक प्रभावी, उपयोगी और जनहितकारी सिद्ध होंगे।

उन्होंने मंडी परिषद से अनुरोध किया है कि अपने अंतर्गत होने वाले सभी विकास कार्यों में ग्राम प्रधानों की सक्रिय सहभागिता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाया जा सके और ग्रामीण विकास को नई गति मिल सके।

ज्ञापन के अंत में उन्होंने आशा व्यक्त की कि मंडी परिषद इस विषय पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को और अधिक मजबूत बनाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]