उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: देशी शराब की अनुपलब्धता से शराब दुकानदार परेशान, आबकारी आयुक्त से की मांग
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में देशी शराब की दुकानों के अनुज्ञापी इन दिनों बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लंबे समय से दुकानों पर देशी शराब के वो ब्रांड उपलब्ध नहीं जिनकी माँग बाज़ार में है। फिलहाल केवल एक ही ब्रांड की देशी शराब मिल पा रही है, जिससे बिक्री बुरी तरह प्रभावित हो रही है। अनुज्ञापियों का कहना है कि नैनीताल जनपद की शराब की दुकानों पर एक ही ब्रांड की देशी शराब आ रही है जब कि उपभोक्ता अन्य ब्रांड की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने से बिक्री कम हो रही है और सरकार को राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि अगर यही स्थिति बनी रही तो भविष्य में राजस्व जमा करने में भी कठिनाई होगी।इस संबंध में दुकानदारों ने आबकारी आयुक्त, देहरादून को प्रार्थना पत्र भेजकर मांग की है कि नैनीताल जनपद में अन्य देशी शराब ब्रांड जैसे- माल्टा, किन्नू, अंगूर, गुलाब आदि की भी आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। अनुज्ञापियों ने कहा कि इससे उनकी बिक्री पटरी पर लौट सकेगी और समय से सरकार को राजस्व जमा हो सकेगा। प्रार्थना पत्र पर बी.एस. पाण्डेय, उमेश वर्मा, अजय आलोक, सी.एस. कठैत, संजीव कुमार शर्मा, सुरजीत सहित अन्य दुकानदारों के हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया हैं।



