आध्यात्मिक
देहरादून- उत्तराखण्ड पुलिस ने कुम्भ मेला 2027 की तैयारियों का खाका तैयार किया, डीजीपी दीपम सेठ ने दिए अहम निर्देश

उत्तराखण्ड पुलिस ने कुंभ मेला 2027 की तैयारियों का बिगुल बजा दिया है। आज पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर मेला सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर उसकी नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए।डीजीपी ने कहा, “उत्तराखण्ड पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन के माध्यम से कुंभ मेला 2027 को सुगम, सुरक्षित और सफल बनाया जाएगा।”प्रमुख निर्देश और तैयारियां:1️⃣ सुरक्षा व्यवस्था:संपूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, ड्रोन और आधुनिक निगरानी उपकरणों के उपयोग के निर्देश दिए गए। एसडीआरएफ, बम डिस्पोजल टीम और जल पुलिस को अपनी तैयारियों का आकलन कर विस्तृत योजना बनाने को कहा गया।2️⃣ यातायात प्रबंधन:यातायात शाखा को संपूर्ण ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। रेलवे के साथ समन्वय कर सुगम और सरल यातायात योजना बनाने पर जोर दिया गया।3️⃣ आपातकालीन तैयारी:सभी स्नान घाटों पर स्पष्ट आगमन और निकास मार्गों का चिन्हांकन किया जाएगा। साथ ही, आपातकालीन निकासी योजना (Emergency Evacuation Plan) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।4️⃣ प्रशिक्षण और बल प्रबंधन:पुलिस बल को विशेष तैराकी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जल मार्ग से भी राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके। साथ ही, एक विशेष कोर टीम का गठन किया जाएगा, जो कुंभ मेला 2027 की व्यवस्था की रीढ़ बनेगी।5️⃣ संचार और नियंत्रण:मेला कंट्रोल रूम को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। सीमावर्ती राज्यों के जनपदों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने और सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे, नारायण सिंह नपलच्याल, राजीव स्वरूप, धीरेन्द्र गुंज्याल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।उत्तराखण्ड पुलिस ने साफ कर दिया है कि कुंभ मेला 2027 न केवल भव्य और ऐतिहासिक होगा, बल्कि सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से भी अब तक का सबसे व्यवस्थित और आधुनिक होगा।







