Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून – पढ़िए धामी कैबिनेट ने राज्य हित में लिये यह महत्वपूर्ण 30 निर्णय…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई संपन्न, कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव पर चर्चा हुई, जिन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले :-नगरपालिका और शहरी विकास में हुई चर्चा।नरेंद्र नगर की सीमा का किया गया विस्तार।तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया।150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व।चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है।घाट के महत्व को देखते हुए लिया गया है ये फैसला।कीर्तिनगर का भी सीमा विस्तार किया गया है।32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, पूर्व में ये रह गए थे।मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत।नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार जोड़े गए कुछ गांव।भीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इस लिए इसे उचकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला, अब होगी नगर पालिका।।वन विभाग के 2 प्रस्ताव आए सामने।सहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्म।मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी।साधारण रूप से घायल पर 15 हजार।गंभीर रूप से 1 लाख मिलेगी।जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगीशिक्षा विभाग में हुई चर्चा।मुख्यमंत्री उच्च सोध प्रोत्साहन योजना।ये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी।15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं।इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शुड कार्य करेंगे।देव भूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही है।इस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगे।इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे।एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी।इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे।एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी।चिकत्सा शिक्षा विभाग।चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी।महत्वपूर्ण फैसलेनगरपालिका और शहरी विकास में हुई चर्चा नरेंद्र नगर की सीमा का किया गया विस्तार तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया है 150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है घाट के महत्व को देखते हुए लिया गया है ये फैसला 32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, पूर्व में ये रह गए थेकीर्तिनगर का भी सीमा विस्तार किया गया हैमुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायतनगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार जोड़े गए कुछ गांवभीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इस लिए इसे उचकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला अब होगी नगर पालिकावन विभाग के 2 प्रस्ताव आया सामनेसहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्ममानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगीसाधारण रूप से घायल पर 15 हजारगंभीर रूप से 1 लाख मिलेगीजंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगीशिक्षा विभाग में हुई चर्चामुख्य मंत्री उच्च सोध प्रोत्साहन योजनाये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैंइसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शुड कार्य करेंगेशिक्षा विभागदेव भूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही हैइस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगेइसमें अलग अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगेइसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगेएक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगीचिकत्सा शिक्षा विभागचिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगीखेल और युवा कल्याण2021 में खेल नीति लागू की गई थी2024 में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैंजो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अब नियुक्ति दी जाएगी कुल 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा2014 से लेकर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी मौका मिलेगा नेउसमें 15 से 16 खिलाड़ियों को मौका मिलेगापुलिस विभाग में 2 पद डिप्टी एसपी के होंगे,खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]