उत्तराखण्ड
देहरादून- राजपाल लेघा को बनाया गया खनन निदेशक, खनन को लेकर उन्होंने बताई अपनी प्राथमिकता
उत्तराखंड सरकार को इस साल की पहली तिमाही में खनन से 270 करोड़ के राजस्व प्राप्त कराने वाले खनन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजपाल लेघा को उत्तराखंड शासन ने खनन विभाग का फूल फ्लैश निदेशक बना दिया है।
इससे पहले वह प्रभारी निदेशक के पद पर काम कर रहे थे, इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। निदेशक खनन बनने के बाद राजपाल लेघा ने कहा खनन की चोरी रोकने के साथ ही सरकार के राजस्व को बढ़ोतरी करना उनका लक्ष्य है।