उत्तराखण्ड
देहरादून : खनन निदेशक राजपाल लेघा ने 78वे स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण…
पूरा देश आज 78वे में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मना रहा है ऐसे में उत्तराखंड के अंदर भी स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को प्रदेशवासी बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ मना रहे हैं राजधानी देहरादून के भोपालपानी स्थित खनन विभाग के कार्यालय में आज खनन विभाग के निदेशक राजपाल लेघा द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया इस दौरान खनन विभाग के सभी अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में निदेशक खनन राजपाल लेघा ने कहा आज हम देश का 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं ऐसे में हम सबको देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा तभी जाकर हम एक विकसित राष्ट्र की ओर आगे बढ़ सकेंगे उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व के बलबूते आज उत्तराखंड तेजी के साथ विकास कर रहा है खनन विभाग ने राज्य सरकार के राजस्व को बढ़ाने का काम किया है जिसे आने वाले खनन सत्र में और अधिक बड़ाना है जिसको लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है।