Connect with us

देहरादून- गृह मंत्रालय द्वारा एसटीएफ में तैनात निरीक्षक अबुल कलाम व दो उपनिरीक्षकों को दिया गया स्पेशल ऑपरेशन मेडल

उत्तराखण्ड

देहरादून- गृह मंत्रालय द्वारा एसटीएफ में तैनात निरीक्षक अबुल कलाम व दो उपनिरीक्षकों को दिया गया स्पेशल ऑपरेशन मेडल

गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के एक निरीक्षक व दो उपनिरीक्षकों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इस साल गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के एक निरीक्षक व दो उप निरीक्षकों को गृह मंत्रालय के स्पेशल ऑपरेशन मेडल 2023 से नवाजा गया है।

ज्ञात हो की गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष देश की आंतरिक सुरक्षा हेतु स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम देने वाले कर्मियों को ‘स्पेशल ऑपरेशन मेडल’ से नवाजे जाने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा किसी स्टेट पुलिस या ऑपरेशनल यूनिट द्वारा देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किए गए विशेष कार्य के लिए दिया जाता है। इस साल भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सीआइए, एनसीबी, एनआईए, आसाम, आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलांगना, वेस्ट बंगाल और उत्तराखंड एसटीएफ सहित 194 अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जा रहा है।

एसएसपी एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा एनआईए की टीम के साथ एक सयुंक्त ऑपरेशन में माह नवंबर 2022 में अलकायदा इंडियन सब कॉंटिनेंट या अल क़ायदा बर्र ए सग़ीर और उसके सहयोगी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ़्तार किया गया था, जिनके तार बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े थे। पकड़े गए आरोपी अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से यूपी, उत्तराखंड के युवाओं को जोड़ रहे थे। पकड़े गए आतंकियों द्वारा पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के सलेमपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार में धार्मिक संस्थानों के जरिए जेहादी विचारधारा को बढ़ावा दे रहे थे ।

इस ऑपरेशन में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक अबुल कलाम, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, उप निरीक्षक उमेश कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ की इस उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त करते हुए समस्त एसटीएफ टीम को शुभकामनाएं दी गई ।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]

To Top