आध्यात्मिक
देहरादून: हेमंत द्विवेदी ने श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पद का किया विधिवत कार्यभार ग्रहण, बताई अपनी प्राथमिकताएं

देहरादून: वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने आज श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया है। कार्यभार ग्रहण का कार्यक्रम देहरादून स्थित मंदिर समिति के कार्यालय में पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुए इस समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी नेता, तीर्थ पुरोहित और मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद हेमंत द्विवेदी ने कहा कि चारधाम यात्रा विशेषकर श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा, सनातन धर्म की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था, सुरक्षा और दर्शन में सुगमता सुनिश्चित करना है।उन्होंने बताया कि इस दिशा में वे चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ सतत संपर्क में हैं। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इस विषय में लगातार चर्चा कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हेमंत द्विवेदी ने कहा, “यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान से भी जुड़ी है। इसका शांतिपूर्ण और व्यवस्थित संचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”







