उत्तराखण्ड
देहरादून: पूर्व CM हरीश रावत का नैनीताल SSP पर हमला, कहा- लोकतंत्र को तार-तार कर रही पुलिस
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व सीएम रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान पुलिस ने लोकतांत्रिक परंपराओं को तार-तार किया है और विपक्षी दलों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पुलिस की ऐसी “निर्लज्जता” पहले कभी नहीं देखी। रावत ने आगे कहा कि नैनीताल के एसएसपी की कार्यप्रणाली पर माननीय न्यायालय ने भी टिप्पणी की है, जिससे साफ झलकता है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष नहीं रहा।पूर्व मुख्यमंत्री ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि आईपीएस संगठन को भी एसएसपी नैनीताल को बुलाकर उनकी प्रताड़ना करनी चाहिए, क्योंकि वह सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी जिम्मेदारियों का हनन कर रहे हैं।”रावत के इस बयान से नैनीताल की सियासत और गरमा गई है। जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटनाओं को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं, वहीं पुलिस प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है।



