उत्तराखण्ड
देहरादून: आधार कार्ड बनाने में हो रही दिक्कतों पर बोले पूर्व CM हरीश रावत, सोशल मीडिया में उठाए सवाल
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आधार कार्ड को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं।
“जनता की परेशानी-सरकार की जिम्मेदारी”
आधार कार्ड आज व्यक्ति की एक मौलिक आवश्यकता है। यूपीए के समय में जो लोग आधार कार्ड का विरोध करते थे, आज वह भी आधार कार्ड भक्त हो गए हैं। उत्तराखंड में पिछले 6 माह से आधार कार्ड बनाने के लिए यत्नशील लोग परेशान घूम रहे हैं। कहीं पोर्टल में दिक्कत है, तो कहीं हैंडल करने वाले लोग नहीं हैं!! यह जान-बूझकर हो रहा है या भूलवश?
मगर हजारों लोग परेशान हैं। अलग-अलग जगह फैले हुए हैं, इसलिए मजबूत आवाज नहीं बन पा रही है। मगर मुझ तक शिकायतें आ रही हैं।
उम्मीद है, कोई तो सरकार में नए आधार कार्ड बनाने के लिए उत्तरदायी होगा ।





