आध्यात्मिक
देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को दी शुभकामनाएं…

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समिति के माध्यम से चारधाम यात्रा का संचालन होता है, और वे आशा करते हैं कि हेमंत द्विवेदी ऐसा कार्य करेंगे जिससे उत्तराखंड का गौरव बढ़े।
वहीं, कुछ लोगों द्वारा हेमंत द्विवेदी पर की जा रही बयानबाजी पर करण माहरा ने संयमित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब तक किसी पर लगाए गए आरोप सिद्ध नहीं होते, तब तक उसे गलत नहीं कहा जा सकता। यदि आरोप प्रमाणित होते हैं, तो विपक्ष भी सवाल उठाने के लिए स्वतंत्र होता है, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है।







