उत्तराखण्ड
देहरादून: CM धामी ने झाड़ू उठाकर दिया सफाई का संदेश, सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने की अपील
देहरादून: स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज खुद झाड़ू उठाकर सफाई का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय, अस्पताल सहित सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने आमजन से भी स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान जगह-जगह फैली गंदगी देखकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने वीसी एमडीडीए को सख्त निर्देश देते हुए साफ-सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार करने को कहा।





