उत्तराखण्ड
देहरादून- (BIG BREAKING) बरसात को लेकर इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, होगी भारी बारिश
उत्तराखंड में अभी-अभी मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक मौसम की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी मानसून सीजन समाप्त होने से पहले भारी बरसात का सामना करना होगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के जनपदों में तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है ।
इसके अलावा गढ़वाल मण्डल के रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन व चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती है। सड़कों में अवरोध आ सकता है, तथा कहीं-कहीं नालो व नदियों में अति प्रवाह की भी पूर्वानुमान लगाया गया है। तथा कच्चे असुरक्षित मकानों को भी नुकसान हो सकता है, लिहाजा प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।