उत्तराखण्ड
सट्टेबाज और नशे के कारोबारियों के खिलाफ डीआईजी ने शुरू किया ऑपरेशन क्रेक डाउन…
कुमाऊँ मंडल में पुलिस अब सट्टेबाजों और नशे का कारोबार करने वाले तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्रेक डाउन चला रही है,डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने कैम्प कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया की ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने ट्रांजिट कैप्म थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था,
जबकि एक सट्टेबाज मौके से फरार हो गया था, छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एलसीडी,एक रजिस्टर, एक स्कूटी, मोबाइल और 19 हजार नकद बरामद किए थे,जो सट्टेबाज फरार हुआ है उसका नाम कमालुद्दीन है और जिसका सीधा कनेक्शन विशाल त्रिपाठी उर्फ ओसो से है जो की सितारगंज का रहने वाला है, और बड़े पैमाने पर सट्टे का काम करता है जिनको पुलिस ने फरार घोषित किया है और पुलिस इनके घरों पर दबिश दे रहे है, और इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी कर रही है, नैनीताल और उधमसिंहनगर में 15 ऐसे लोग हैं जो की नशे और सट्टेबाजी का काम करते हैं जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जा रही हैं।