उत्तराखण्ड
ओखलाकाण्डा : ग्राम पंचायत अमजड़ में नव युवक सेवा समिति द्वारा किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,सामाजिक नेता दीपक सिंह मेवाड़ी ने विजेता टीम को दी बधाइयाँ
ओखलाकाण्डा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमजड़ में नव युवक सेवा समिति द्वारा किया गया क्रिकेट आयोजन 2025 में 17 टीमों ने प्रतिभाग किया था…!! यह प्रतियोगिता 5 दिन तक चली जिसमें नौलियागांव और महादेव क्लब सुवाकोट के बीच फाइनल खेला गया आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष पप्पू रावत ने बताया कि फाइनल मैच में नौलियागांव ने पहले ट्रांस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और महादेव क्लब सुवाकोट ने निर्धारित 16 ओवर में 116 रन बनाए जिसमें नौलियागांव ने 3 विकेट में 14.4 ओवर मैं ही फाइनल अपने नाम कर लिया था जिसमें सामाजिक नेता दीपक सिंह मेवाड़ी ने विजेता टीम को बधाइयाँ दी और बहुत निर्धारित संसाधनों में आयोजन के लिए कमेटी सहित ग्राम वासियों को सफल आयोजन की ढेर सारी बधाइयाँ दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष हीरा रावत उपाध्यक्ष मदन रावत कोषाध्यक्ष पप्पू रावत सचिव भरत रावत उपसचिव कमल रावत सहयोगी रमेश सिंह रावत भारतीय थल सेना कार्यरत समस्त ग्रामवासी