उत्तराखण्ड
देश ने सैन्य मामलों पर कुशल मार्गदर्शक और सलाहकार खो दिया : भट्ट
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने तमिलनाडु में आज एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री भट्ट ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सेना में 43 वर्षों से अधिक के अपने लंबे करियर में, उन्होंने कई विशिष्ट पदों पर देश की सेवा की थी। 1 जनवरी 2020 से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों की संयुक्तता की योजना तैयार की थी। श्री भट्ट ने कहा कि सैन्य मामलों पर कुशल मार्गदर्शन और सलाह में मुझे उनकी कमी हमेशा खलेगी । मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारे सशस्त्र बलों के 11 अन्य सदस्यों ने भी इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाई है। श्री भट्ट ने कहा कि मैं उन सभी परिवार के सदस्यों के प्रति भी अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और एक घायल अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”