Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : बजट सत्र में पार्षदों को निधि दिये जाने की मांग पर पार्षदों ने विधायक सुमित हृदयेश का आभार किया व्यक्त…

बजट सत्र में पार्षदों को पार्षद निधि आवंटित किये जाने की मांग हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में जोरदार तरीके से रखी। विधायक सुमित हृदयेश की इस पहल से पार्षदों में काफी उत्साह है। आज हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों के शिष्टमंडल ने विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात कर फ़ूलमलाओ से उनका आभार व्यक्त किया।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिस प्रकार से पंचायतों में प्रधानों को वित्तीय अधिकार दिये जाते है उसी तरह निकाय क्षेत्रो के सर्वागिण विकास के लिये पार्षदों को भी वित्तीय अधिकार अविलंब प्रदान किया जाना चाहिये।

कांग्रेस जिला महामंत्री मलय बिष्ट और पार्षद मुकुल बलुटिया ने सभी निर्वाचित पार्षदों का स्वागत कर विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुवे आभार कार्यक्रम का संयुक्त रूप से संचालन किया।

पार्षदों के शिष्टमंडल में पार्षद भागीरथी बिष्ट, प्रीति आर्य, रवि जोशी, शकील सलमानी, हेमन्त शर्मा (मोना), रोहित प्रकाश, राजेन्द्र जीना, मोहम्मद गुफरान, शैलेंद्र दानू, इमरान खान, हरगोविंद सिंह रावत, पंकज त्रिपाठी, एडवोकेट धर्मवीर, सलमान सिद्दीकी, मुकेश बिष्ट, समीर अंसारी, सलीम सैफी, शाजहाँ बेगम, नसरीन, लईक अहमद, हाजी राशिद, रेशमा परवीन, पार्षद प्रतिनिधि महेशानंद, नवीन पांडे, दिवेश तिवाड़ी, जकरिया पठान, मोहम्मद शारिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और सभी ने विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुवे भविष्य में विधायक जी के नेतृत्व में हल्द्वानी के सर्वागिण विकास में अपने- अपने योगदान सुनिश्चित करने की बात कही।

इस दौरान पूर्व चैयरमेन हेमन्त बगड़वाल, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, पूर्व राज्यमंत्री सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बगड़वाल, युवा नेता हेमन्त साहू, रमन बलुटिया, वसीम मलिक (डैनी) गजेंद्र गोनिया, जॉन्टी राणा, मोहम्मद जुबैर, नदीम सैफी, आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]