उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- अंकिता के परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरएसएस पदाधिकारी पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने घर की बढ़ाई सुरक्षा
अंकिता हत्याकांड के मामले में आरएसएस के विभाग प्रचारक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वही लगातार बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरएसएस के पदाधिकारी के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है, पूरा मामला दिवंगत अंकिता भंडारी के परिवार पर आरएसएस के विभाग प्रचारक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का है।
आरएसएस के विभाग प्रचारक द्वारा सोशल मीडिया में अंकिता के परिवार के लोगों के लिए अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसका पूरे राज्य के साथ ही देशभर में कड़े शब्दों में निंदा की गई थी। ऐसे में लगातार आरएसएस के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी हो रही थी, वही इस संबंध में ऋषिकेश कोतवाली में आरएसएस के पदाधिकारी विपिन कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ ऋषिकेश डीसी ढौडियाल ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच ऋषिकेश कोतवाल को दी गई है, फिलहाल पुलिस ने आरएसएस पदाधिकारी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि आक्रोशित लोग आरएसएस पदाधिकारी के घर का घेराव या प्रदर्शन कर सकते हैं।