उत्तराखण्ड
कॉर्बेट के पास ग्रामीण इलाकों में टाइगर की चहलकदमी, पर्यटकों ने उठाया लुफ्त… देखें वीडियो।
कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे गांव में इन दिनों टाइगर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत मची है, तो पर्यटकों को टाइगर देखकर रोमांच आ रहा है, रामनगर और उसके आसपास के इलाके में इन दिनों बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं।
ऐसे में उनको टाइगर का दीदार ना हो तो मायूसी छा जाती है। लेकिन यही टाइगर उनको जंगल के बीच घूमते हुए दिख जाए, तो एक अलग तरह का रोमांच आता है। वीडियो में आप देख सकते हैं, कि जंगल में किस तरीके से टाइगर मूवमेंट कर रहा है।
भले ही ग्रामीणों में टाइगर को लेकर दहशत बनी होती है। लेकिन पर्यटकों को टाइगर देखकर भरपूर रोमांच उठा रहे है। कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के संरक्षण को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और यहां पर प्रति वर्ष टाइगर की संख्या में इजाफा हो रहा है।