उत्तराखण्ड
कैची धाम: व्यापार मंडल समिति की बैठक में एक संगठन बनाने पर सहमति
कैची धाम: श्री कैची धाम व्यापार मंडल समिति की एक आम बैठक अध्यक्ष दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही की समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिसके पश्चात आय-व्यय का विवरण सदन के समक्ष रखा गया। दोनों ही विषयों पर उपस्थित सदस्यों ने अपनी राय साझा की।बैठक का मुख्य मुद्दा क्षेत्र में एक अन्य व्यापार मंडल के गठन से उत्पन्न स्थिति रहा। स्थानीय व्यापारियों ने संगठित रूप से सुझाव प्रस्तुत किया कि क्षेत्र में केवल एक ही व्यापार मंडल का गठन किया जाए, जिससे व्यापारी वर्ग की एकजुटता बनी रहे और ग्राम सभा सहित सभी हितधारकों के हितों की रक्षा हो सके। प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।निर्णय लिया गया कि भविष्य में ग्राम सभा के माध्यम से एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंतिम रूप से संगठन के एकीकरण पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक की सूचना आगामी समय में सभी व्यापारी वर्ग एवं ग्राम वासियों को उपयुक्त माध्यम से प्रसारित की जाएगी।





