Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: एसएसपी मीणा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन

हल्द्वानी: पुलिस के बहुद्देशीय भवन परिसर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक सुमित हृदयेश समेत कई नेताओं के साथ हुई बदसलूकी को लेकर आज धरना प्रदर्शन चल रहा है ,इसदौरान कार्यकर्ताओं ने एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई।कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिले में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और पुलिस प्रशासन गंभीर मामलों में भी ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रहा है। यशपाल आर्य ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और प्रदर्शन के चलते परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]