उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : युवाओं को भड़काने का कांग्रेस कर रही है काम : नवाब
उत्तराखंड में पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे युवाओं का आंदोलन अब समाप्त हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीबीआई जांच के आदेश दिए जाने के बाद युवाओं ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। इस बीच राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है।
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और युवाओं की भावनाओं को भली-भांति समझते हैं। धरनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने युवाओं से सीधे संवाद किया और मामले की सीबीआई जांच के निर्देश दिए।
मजहर नईम नवाब ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी युवाओं की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने युवाओं को भड़काने का काम किया और राज्य का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री न सिर्फ पेपर लीक मामले की जांच करा रहे हैं, बल्कि युवाओं की अन्य मांगों पर भी गंभीरता से काम कर रहे हैं।



