उत्तराखण्ड
नैनीताल : सरोवर नगरी में कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ किया बड़ा प्रदर्शन,कमिश्नर दीपक रावत को दिया ज्ञापन…
नैनीताल में कांग्रेस ने आज बड़ा प्रदर्शन किया जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने नैनीताल की माल रोड में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा, कांग्रेस प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, रोजगार और स्मार्ट मीटर,खनन की रॉयल्टी निजी कंपनी को देने समेत कई जनहित के मुद्दों पर लगातार प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा,उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश,नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य,द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी,पूर्व विधायक रंजीत रावत,जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट समेत तमाम बड़े नेताओं ने राज्य सरकार के ऊपर जमकर जुबानी हमला किया,बाद कांग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ता कमिश्नरी का घेराव करने जा रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो पुलिस के साथ उनकी तीखी नोंकझोंक और बहस हो गई यही नहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बेरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो बैरिकेडिंग कूदकर कमिश्नरी की तरफ बढ़ गए। जिसके बाद प्रशासन की टीम के साथ कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत मौके पर पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।