उत्तराखण्ड
इज्जतनगर मंडल ने 1.91 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति…
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा एवं बिना बुक सामान के साथ यात्रा की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से माह मई, 2024 में चलाये गये विशेष टिकट जाँच अभियानों में आशातीत सफलता मिली है। मंडल ने टिकट जाँच अभियानों में माह मई, 2024 में 36,146 उच्च प्रभार के मामले पकड़कर रुपये 1.99 करोड़ का रेल राजस्व अर्जित कर सर्वकालिक कीर्तिमान स्थापित किया। पिछला सर्वकालिक रिकार्ड माह मई, 2022 में 32,951 उच्च प्रभार के मामलों से रुपये 1.91 करोड़ दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि माह मई, 2024 में 08 किलाबंदी, 10 ब्रांच लाइन तथा 28 स्पॉट चैक किए गए, जिसमें रेलवे प्रशासन को उक्त उपलब्धि प्राप्त हुई।