उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : छात्र संघ चुनाव को लेकर कमिश्नर दीपक रावत ने सभी डीएम और एसएसपी को दिए यह निर्देश…
हल्द्वानी समेत पूरे कुमाऊं भर में छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होने हैं। शांतिपूर्वक और निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराना प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पूरे मंडल के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और कॉलेज प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव पूरी शांति और पारदर्शिता के साथ कराए जाएं। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था न बिगड़े। जहां कहीं भी विवाद की स्थिति बने उसे तत्काल संवाद से सुलझाया जाए, क्योंकि छात्र राजनीति में अक्सर युवा जोश में आकर अप्रिय घटनाएं कर बैठते हैं। इसी को देखते हुए एसडीएम और सीओ को अपने स्तर से पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं।



