उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में 112 मामलों की सुनवाई, कमिश्नर दीपक रावत ने दिए सख्त निर्देश
हल्द्वानी। सर्किट हाउस में आज जिला विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने की। बैठक में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल सहित जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आवासीय एवं व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े कुल 112 मामलों की सुनवाई की गई। इस अवसर पर कुमाऊं आयुक्त ने प्राधिकरण को निर्देश दिए कि जिन भवनों के आवासीय मानचित्र स्वीकृत किए जा रहे हैं, उनका किसी भी प्रकार से व्यावसायिक दुरुपयोग न हो, इस पर विशेष निगरानी रखी जाए। आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा जिले में खरीदी गई जमीनों पर बनाए जा रहे आवासीय व कमर्शियल निर्माण कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि नियमों का उल्लंघन न हो। बैठक में बोर्ड द्वारा नैनीताल और भीमताल क्षेत्र में दर्जनों आवासीय भवनों के मानचित्रों को स्वीकृति भी प्रदान की गई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विकास कार्य नियमानुसार हों और क्षेत्र की भौगोलिक व पर्यावरणीय संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखा जाए।





