उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : सड़क चौड़ीकरण पर हो रही अवैध पार्किंग और टैक्सी के संचालन पर सख्त हुए कमिश्नर दीपक रावत,कार्रवाई के दिए निर्देश…
हल्द्वानी में जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सड़क चौड़ीकरण पर अवैध रूप से पार्किंग हो रही है जिसपर कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत काफी नाराज दिख रहे हैं आज सरस मार्केट की तरफ सड़क चौड़ीकरण का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण किया इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे उन्होंने कहा सड़क चौड़ीकरण के पास अवैध तरीके से पार्किंग लग रही है जो गलत है सड़क चौड़ीकरण आम लोगों के लिए है ताकि शहर में जाम न लग सके लेकिन अवैध तरीके से लगी पार्किंग से आम लोगों को दिक्कत हो रही है ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क चौड़ीकरण के पास अवैध पार्किंग ना हो वहीं शहर में कई जगहों पर अवैध तरीके से टैक्सियों की पार्किंग भी हो रही है जिसकी कोई अनुमति नहीं है अवैध टैक्सी वाले कहीं से भी सवारी भर ले रहे हैं जिसके चलते अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है ऐसे में उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।