उत्तराखण्ड
कर्नल कोठियाल होंगे मुख्यमंत्री चेहरा, उत्तराखण्ड में केजरीवाल करेंगे आज यह घोषणा।
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आज उत्तराखंड दौरा है। अरविंद केजरीवाल आज देहरादून पहुंच रहे हैं, ऐसे में केजरीवाल के इस दौरे को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आप उत्तराखंड में कर्नल अजय कोठियाल को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगी।
साथ ही बिजली गारन्टी के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल कोई बड़ा लोक लुभावन वादा करके जनता को लुभाने का कार्य कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्नल कोठियाल को आज सीएम चेहरा घोषित करके अरविंद केजरीवाल बीजेपी और कांग्रेस के सामने सीधे तौर पर चुनावी बिगुल फूंक देंगे।
पिछले देहरादून दौरे पर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही थी, उसके बाद से उत्तराखंड की सियासत गर्म हो गई थी और सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने भी सरकार आने पर मुफ्त बिजली देने की बात कह डाली थी।
एक बार फिर से आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई बड़ा लोक लुभावन बात कह सकते हैं, जो सीधे तौर पर उत्तराखंड की दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाली जनता, जिसको आज भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती है, उन वोटरों को लुभाने का कार्य करने किया जाएगा। वही कर्नल अजय कोठियाल को सीएम का चेहरा बनाने के बाद पार्टी यह स्पष्ट करना चाहती है, कि उनके पास साफ-सुथरी छवि के चेहरे हैं, जो राज्य को एक निवेदन के साथ विकास की ओर आगे ले जा सकते हैं।
उत्तराखंड के अंदर आप पार्टी पूरी मजबूती से सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ेगी, सत्ताधारी दल भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री बनाए हैं, तो वहीं कांग्रेस एक अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर अपनी किरकिरी करा चुकी है। ऐसे में आप पार्टी किसी भी कीमत पर कोई मुद्दा छोड़ना नहीं चाहती है।