उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, लोकसभा चुनाव लड़ने पर कही यह बात…
हल्द्वानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कुमाऊं दौरे पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं वह नए पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
वही एक बार फिर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज को सही नहीं ठहराया जा सकता, अब हमारे पास माफी मांगने के सिवाय कुछ नही है। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी युवा हमारे अपने हैं उन बच्चों को चोट पहुंची है और उस पर मरहम लगाया जाना चाहिए,
लाठीचार्ज चाहे दरोगा या एसएसपी किसी भी स्तर पर हुआ हो इसमें जांच के बाद कार्रवाई जरूर होगी। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने या मार्गदर्शक मंडल में जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारे यहां 75 साल के बाद मार्गदर्शक मंडल की उम्र होती है, पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ूंगा या मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाऊंगा।