Connect with us

आध्यात्मिक

श्रद्धालुओं के लिए खुल गए श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, सीएम पुष्कर धामी ने की महाभिषेक पूजा,डीएम संदीप तिवारी ने भेंट किया विष्णु पुराण…

Ad

चमोली। बद्रीनाथ धाम के कपाट आज रविवार सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के अवसर पर देश-विदेश से लगभग 15 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा कर देश और राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मी मंदिर, गणेश मंदिर, आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी सहित सभी प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के सफल संचालन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा के लिए सहयोग की अपील की।

बद्रीनाथ में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। यात्रा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। साथ ही इस मौके पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को श्री विष्णु पुराण भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन पुल के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी को यात्रा से पहले पुल का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विधायक किशोर उपाध्याय, लखपत बुट्टोला, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण और ऋषि प्रसाद सती, बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in आध्यात्मिक

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]