उत्तराखण्ड
देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम पुष्कर धामी,प्रेस क्लब को लेकर की बड़ी घोषणा…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रेस क्लब को लेकर बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने और पत्रकारों के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं को लेकर यह रही आपकी सोशल मीडिया पोस्ट:
शीर्षक: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती और पत्रकारों के कल्याण के लिए धामी सरकार संकल्पित!
आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया और सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री जी के संबोधन और घोषणाओं की प्रमुख बातें:
✅ प्रेस क्लब भवन का निर्माण: उत्तरांचल प्रेस क्लब के भवन निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है, इसे जल्द ही एक ‘मॉडल भवन’ के रूप में तैयार किया जाएगा।
💰 कल्याण कोष में भारी वृद्धि: पत्रकार कल्याण कोष के बजट को ₹5 करोड़ से बढ़ाकर ₹10 करोड़ कर दिया गया है।
🏥 सुरक्षा और सुविधा: पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा, सुरक्षा, आवासीय योजना और पेंशन वृद्धि पर सरकार पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।
🚀 आधुनिकीकरण: आगामी 2026-27 के बजट में जिला स्तरीय मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि “डिजिटल युग में फेक न्यूज़ के दौर में निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका और भी बढ़ गई है। पत्रकारों की कलम में वह शक्ति है जो न केवल समस्या उठाती है बल्कि समाधान का मार्ग भी दिखाती है।”





