उत्तराखण्ड
देहरादून: उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर संशय, सीएम धामी बोले— “जब होगा, बता देंगे”(वीडियो)

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलें तेज हैं। इस बीच, दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में इन चर्चाओं पर चुटकी लेते हुए कहा, “आप लोग तो कई दिनों से कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है। जब कुछ होगा, तो आपको बता दिया जाएगा।”गौरतलब है कि मुख्यमंत्री दो दिनों से दिल्ली में थे, जिससे राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं और तेज हो गई थीं। खासकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद सरकार में पांच मंत्री पद खाली हैं, जिससे नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।सूत्रों के मुताबिक, नवरात्रि के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के बयान से फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि धामी सरकार कब और किन चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करती है।







