उत्तराखण्ड
चमोली : नंदा नगर पहुंचकर सीएम धामी ने आपदा पीड़ितों का बाटा दर्द,पीड़ितों के दर्द को सुन भावुक हुए सीएम धामी…
चमोली: सीएम पुष्कर सिंह धामी नंदा नगर पहुँचे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए आपदा प्रभावितों से मुलाक़ात की, आपदा प्रभावितों ने रो रोकर अपना दर्द बयां किया,मुख्यमंत्री लोगो का दर्द सुनकर भावुक हुए ।
17 सितंबर की रात जनपद चमोली के नंदा नगर के धुरमा और कुन्तरि गाँव में आसमानी आफ़त ऐसी बरसी की 10 लोग मलबे में लापता हो गए कई परिवार बेघर हो गए, घटना के बाद स्थानीय लोग, sdrf, डर्फ, itbp पुलिस जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, कुंतरी गांव मलबे में लापता 8 लोगों में से एक व्यक्ति को जीवित निकाला गया अन्य 7 के शव मलबे से निकाले गए। घायलों को हेलीकाप्टर से हायर सेंटर पहुंचाया गया, शासन प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर इस राहत और बचाव कार्य में मदद की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से सिद्धपीठ कुरुड़ हेलीपैड पहुँचे जहाँ से सड़क मार्ग से होते हुए आपदा प्रभावित गाँव कुन्तरि पहुँचे, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रशासन को नुक़सान के आंकलन को लेकर आदेशित किया वहीं मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुँचने पर लोगों की आस और उम्मीदें भी बढ़ी है आपदा प्रभावितों ने रो रोकर मुख्यमंत्री को अपना दर्द सुनाया इस दौरान मुख्यमंत्री धामी भी लोगों की दर्द सुन कर भावुक हो उठे ,
ईस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितो को राहत के चेक भी वितरित किये
वही नंदा नगर विकास खंड के धुर्मा गाँव में अभी भी दो लोग लापता हैं जिनका खोजबीन जारी है उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावितों की साथ खड़ी है दोबारा से जीवन शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड इन दिनों आपदा की मार झेल रहे हैं इस आपदा की घड़ी में प्रदेश वासियों को एकजुट होकर इस आपदा से उबरने के लिए प्रयास करने होंगे सरकार आपदा प्रबंधन मानकों में बदलाव के लिए योजना बना रही है जिससे प्रभावितों को सही लाभ दिलवाया जा सके उन्होंने जिला प्रशासन को आदेश दिया कि जिन लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं हम सभी को स्थाई व्यवस्था ही तो आवश्यक कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द इस पूरे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का आकलन करते हुए विद्युत पेयजल सड़क सुविधा को सुचारु किया जाए शासन स्तर पर सभी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाए,इस दौरान डीएम चमोली संदीप तिवारी ने आपदा राहत कार्य की पूरी जानकारी सीएम पुष्कर धामी को दी है।



