आध्यात्मिक
पीएम मोदी के दौरे से पूर्व तीर्थ पुरोहितों को साधने केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले एक नवंबर को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर जमकर विरोध किया था, और उनको बिना दर्शन किए बैरंग लौटना पड़ा था, ऐसे में 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में आज राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ दौरे पर गए हैं, जहां वह तीर्थ पुरोहितों से देवस्थानम बोर्ड के विषय पर बातचीत की है और उनके आक्रोश को साधने की कोशिश की जा रही है, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तीर्थ पुरोहित विरोध ना कर सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे, 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास भी उनके द्वारा किया जाएगा। पीएम मोदी के आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का भी लोकार्पण करेंगे, पीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, ऐसे में केदारनाथ धाम में पूरी फोर्स की तैनाती की गई है, ताकि कार्यक्रम के दिन किसी भी तरह की कोई चूक ना हो सके।