उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – मेडिकल कॉलेज में स्व्च्छता ही सेवा अभियान को लेकर चलाया सफाई अभियान…
स्वच्छता पखवाड़ा-स्व्च्छता ही सेवा अभियान के तहत जगह-जगह सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक 01 अक्टूबर रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज व डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर के पी0सी0आई0 भवन के चारों ओर का क्षेत्र, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी विभाग के चारों ओर, स्पोटर््स काम्प्लेक्स के आस-पास का क्षेत्र, नर्सिंग कॉलेज भवन से पी0सी0आई0 भवन तक तथा डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के ओ0पी0डी0 भवन के सामने व आस-पास का क्षेत्र, आई0पी0डी0 के सामने व आस-पास का क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
उक्त सफाई अभियान में संकाय सदस्यों, अधिकारियों/कर्मचारियों, पी0जी0, एम0बी0बी0एस0, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं व वार्ड बॉय, वार्ड आया और पर्यावरण मित्रों ने बढ़चढ़ कर भादीदारी की। इस अवसर पर डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने कहा कि हम सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों को आत्मसात करना चाहिए। वह मानते थे कि स्वच्छ रहकर ही हम खुद को स्वस्थ रख सकते है और स्वस्थ राष्ट्र ही तेजी से प्रगति कर सकता है।
प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा-स्व्च्छता ही सेवा अभियान के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज व डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में प्रातः 10 बजे से वृहद सफाई अभियान चलाया गया जिसमें प्राचार्य डा० अरुण जोशी, चिकित्सा अधीक्षक डा० गोविंद सिंह तीतयाल संकाय सदस्यों, अधिकारियों/कर्मचारियों, पी0जी0, एम0बी0बी0एस0, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं व वार्ड बॉय, वार्ड आया और पर्यावरण मित्रों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई।