उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – घटगड़ सड़क दुर्घटना में घायल छात्रों का सिटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार ने जाना हाल…
कालाढूंगी क्षेत्र के घटगड़ के पास नोएडा नंबर की टेंपो ट्रैवलर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें ड्राइवर समेत 22 छात्र बैठे हुए थे,दुर्घटना में 2 छात्राओं की मौत हो गयी है, कई छात्र गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार कालाढूंगी के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है तो 7 छात्रों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है वहीं सूचना मिलने पर तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने घायल छात्रों का हाल जाना इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार भी मौजूद रहे जहां पर उनके द्वारा घायल छात्रों को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश डॉक्टरों को दिए गए कुछ छात्रों को इलाज करवाने के बाद उनके घर नोएडा वापस भेजा जा रहा है मृतक दोनों छात्राओं के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा, जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं ऐसे में प्रशासन परिवहन विभाग,और पुलिस को संयुक्त रूप से अभियान चलाने की जरूरत है ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके