उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जल संकट की आशंका के चलते सख्ती, वॉशिंग सेंटर्स और निर्माण कार्यों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने लगाई अस्थायी रोक

हल्द्वानी: आगामी गर्मी के मौसम में संभावित जल संकट को देखते हुए शहर में पेयजल संरक्षण को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता जल संस्थान रवि लोशाली और पूरी टीम ने आज वर्कशॉप लाइन, केएमओयू स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, कैनाल रोड, नैनीताल रोड आदि क्षेत्रों में वॉशिंग सेंटर्स का निरीक्षण किया गया।
जल संस्थान द्वारा नगर के कुल 60 वॉशिंग सेंटर्स को नोटिस जारी कर 15 अप्रैल से 15 जून तक पेयजल का उपयोग कार वॉशिंग के लिए न करने के निर्देश दिए गए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया यह कदम जल स्रोतों पर बढ़ते दबाव और गर्मियों में पानी की किल्लत से निपटने के लिए उठाया गया है।
इसके अतिरिक्त, जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता और अभियंताओं की टीम द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों—मुखानी, लालडांठ, पनचक्की, बमोरी और दमुवाढुंगा बंदोबस्ती—में चल रहे भवन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। टीम ने निर्माण कार्यों को भी 15 अप्रैल से 15 जून तक रोकने के निर्देश दिए हैं, ताकि निर्माण कार्यों में होने वाले भारी जल उपयोग को रोका जा सके।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया परिवहन विभाग के माध्यम से सभी वाहन डीलरों को भी निर्देशित किया गया है कि वे इन आदेशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें। संभागीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से यह संदेश सभी संबंधित पक्षों तक पहुंचाया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि नागरिकों को जल संकट का सामना न करना पड़े।







