उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की फोन पर वार्ता, जानिए क्या हुई बात।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से फोन पर वार्ता की, जिसमे उन्होंने काफी गंभीर विषयो पर चर्चा की गई है। उत्तराखण्ड पहले यूपी का हिस्सा था तो इसलिए अभी भी उत्तराखण्ड में कई विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित होते है।
उत्तर प्रदेश में उत्तराखण्ड की बसों के प्रवेश पर जारी रोक जल्द खत्म हो सकती है। सीएम तीरथ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर इस सिलसिले में बात की, सीएम ने कहा यूपी की बसें नियमित रूप से उत्तराखण्ड की सीमा तक आ रही है। सूत्रों के अनुसार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उचित कार्यवाही का वादा किया है। साथ ही सीएम तीरथ ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के साथ रोडवेज के हालात पर विस्तार से चर्चा की।
वही यशपाल आर्या ने बताया कि फिजूलखर्ची रोकने के लिए कुछ बस डिपो को समाप्त किया जा सकता है। इस वक्त प्रदेश में बस डिपो की संख्या 20 से ज्यादा है। साथ ही उन्होंने बताया कि सीएम ने रोडवेज के सभी विषयों पर गंभीरता से चर्चा व इसमें सुधार के लिए सहायता का पूरा आश्वासन भी दिया है।