उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी: बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जताया दुख, राहत-बचाव कार्य तेज़
देहरादून/उत्तरकाशी:उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र स्थित धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित किए जाएं। इस आपदा से निपटने के लिए सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन एवं अन्य एजेंसियां मौके पर तैनात हैं और सक्रिय रूप से राहत कार्यों में जुटी हैं।मुख्यमंत्री स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएगी।





