उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: वाल्मीकि समाज के चौधरी अमरदीप बने सर्वसम्मति से सरपंच

हल्द्वानी: नगर निगम सभागार में समस्त वाल्मीकि समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षित बनाना, युवाओं को नशाखोरी से दूर रखना तथा समाज के समग्र विकास की दिशा में कदम उठाना रहा।
बैठक में नगर वाल्मीकि पंचायत सभा का गठन किया गया। सर्वसम्मति से चौधरी अमरदीप, जो पूर्व में सरपंच का कार्य देख रहे थे, को पुनः सरपंच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। समाज के सभी लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वे समाज के विकास व उन्नति में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
सभा का संचालन आशु वाल्मीकि द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से विचार साझा करने को आमंत्रित किया, जिसमें सभी ने एकमत होकर अमरदीप के नेतृत्व का समर्थन किया। सभा में विशेष रूप से उपस्थित रहे लोगों में मुख्य रूप से राम अवतार राजौर, बांकेलाल बिहारी, राहत मसीह, अजय राजौर, लाजर भाई, पार्षद रवि वाल्मीकि, पार्षद धर्मवीर, रंजन भाई, सुरेश लाल, जयप्रकाश (ब्रिगेडियर), योगेश राजौर, चंद्रभान, राजेश भारती, कछेडा प्रधान, राजेश चुम्मा, सचिन भारती, विनय पाल, अशोक चौधरी, साहिल पंडालिया, सुमित टांक, रवि चंडालिया, जगदीश, श्याम, अनुज, मोना, मनजीत, चमन, विक्के, जगपाल, कैलाश भारती, राजन, बबलू वाल्मीकि, माया देवी, अनीता देवी, सोमवती, नेहा सहित समाज की अनेक महिलाएं, युवा और बुजुर्गगण शामिल हुए। समाज में एकता, जागरूकता और विकास की भावना के साथ यह बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।







