उत्तराखण्ड
चमोली : डीएम संदीप तिवारी ने लैब ऑन व्हील मोबाइल साइंस लैब को हरी झण्डी दिखाकर कई स्कूलों के लिए किया रवाना…

डीएम संदीप तिवारी ने बुधवार को लैब ऑन व्हील मोबाइल साइंस लैब परियोजना को हरी झण्डी दिखाकर जनपद के स्कूलों के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को जीव विज्ञान की बारीकियां समझायी और कैरियर चयन के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को किताबें पढ़ने के साथ साथ प्रैक्टिल पर विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि यह मोबाइल लैब बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में बहुत उपयोगी साबित होगी। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को दूरस्थ स्थित विद्यालयों तक इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर की छात्राओं को विज्ञान से संबंधित रोचक प्रयोग और मॉडलों का प्रदर्शन कराया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना लैब ऑन व्हील के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक जिले को एक मोबाइल वैन प्रयोगशाला उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें प्रयोगशाला, व्यावहारिक मॉडलों, रोचक विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं को जीवन विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान व गणित जैसे विषयों को बेहतर तरीके से सीखने और आसानी से समझने का अवसर मिलेगा। इस दौरान लैब ऑन व्हील् के समन्वयक नरेंद्र रावत, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा हेम चन्द्र व जीजीआईसी के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।







