उत्तराखण्ड
चमोली : सीएम पुष्कर धामी ने हिमस्खलन के राहत और बचाव कार्यों का लिया जायजा,रेस्क्यू किए गए मजदूरों का जाना हाल…
उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास 28 फरवरी को हिमस्खलन (एवलांच) हुआ, जिसमें सड़क निर्माण कार्य में लगे 55 मजदूर फंस गए थे। अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 8 मजदूर अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया और घायल मजदूरों से मुलाकात की। रेस्क्यू ऑपरेशन में खराब मौसम, भारी बर्फबारी और नेटवर्क की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे हेलीकॉप्टर सेवाएं बाधित हैं। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर बचाव कार्य में जुटी हैं। घायल मजदूरों को जोशीमठ के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री धामी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है। सड़क मार्ग पर भारी बर्फ जमा होने से बचाव दलों को पैदल ही आगे बढ़ना पड़ रहा है। मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से बचाव कार्य तेज करने की योजना है। लापता मजदूरों की तलाश जारी है, और प्रशासन उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। स्थानीय समुदाय से भी सहयोग की अपील की गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाए जा रहे हैं।


