उत्तराखण्ड
चमोली- रात्रि में भी यातायात मार्गो को खोलने में जुटा प्रशासन, डीएम संदीप तिवारी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी जनपद में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश ने लोगों को घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है। पिछले 36 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी, इसी बीच चमोली जनपद के कुछ हिस्सों में बारिश कुछ समय से हल्की हो गई जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रशासन ने भी राहत भरी सांस ली है।
चमोली जिला प्रशासन रात्रि को भी यातायात मार्गों सुचारु करने में जुटी है। तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे है। जिलाधिकारी ने कल सुबह तक स्थिति सामान्य करने के निर्देश दिए है।