Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव,लोक-संस्कृति व युवाओं के जोश से गूंजा नैनीताल

विंटर कार्निवाल में संस्कृति का उत्सव: नैनीताल में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या, लोक-संस्कृति व युवाओं के जोश से गूंजा नैनीताल।

नैनीताल | 23 दिसंबर, 2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्थानीय संस्कृति, लोककला और विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से नैनीताल में 22 से 26 दिसंबर, 2025 तक आयोजित किए जा रहे विंटर कार्निवाल के अंतर्गत मंगलवार सांयकाल भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य मंच पर दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सांसद नैनीताल -उधमसिंह नगर क्षेत्र अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अध्यक्ष नगर पालिका सरस्वती खेतवाल, कुमाऊँ आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल
विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पर्यटन,सहित अन्य उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की गई।
कार्यक्रम में वंदना, स्वागत गीत के साथ ही कुमाऊनी एवं गढ़वाली लोकगीतों, पारंपरिक नृत्यों एवं हिन्दी, पंजाबी व आधुनिक गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहाड़ की सांस्कृतिक धरोहर से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों पर दर्शक देर रात तक झूमते नजर आए। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों एवं युवाओं की सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का अपनी संस्कृति और विरासत से जुड़ना ही पहाड़ की पहचान को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं अध्यक्ष नगर पालिका सरस्वती खेतवाल,कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने भी अपने संबोधन में विंटर कार्निवाल की सराहना करते हुए इसे स्थानीय संस्कृति के संरक्षण, पर्यटन संवर्धन एवं जनसहभागिता को बढ़ावा देने वाला आयोजन बताया तथा सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।

स्टार नाइट में सुप्रसिद्ध लोक एवं बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
गोविंद दिगारी, खुशी जोशी, राकेश खनवाल, नीरज मिश्रा एवं चारु सेमवाल की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शक खूब थिरके। वहीं, पंजाबी-बॉलीवुड कलाकार परमिश वर्मा की ऊर्जावान प्रस्तुति ने युवाओं में विशेष उत्साह भर दिया और पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।
धामी सरकार की यह पहल न केवल स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि शीतकालीन पर्यटन को नई पहचान देने, युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
विंटर कार्निवाल के माध्यम से नैनीताल एक बार फिर संस्कृति, पर्यटन और उत्सवों के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है, जो राज्य सरकार की पर्यटन-हितैषी एवं संस्कृति-संरक्षण की दूरदर्शी सोच को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]