उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: पत्रकार दीपक अधिकारी से मारपीट मामले में दो पर मुकदमा दर्ज, SSP मंजूनाथ टीसी ने दिए यह निर्देश
हल्द्वानी। ऊंचापुल क्षेत्र में रिपोर्टिंग के दौरान JJN न्यूज के रिपोर्टर दीपक अधिकारी पर हमला करने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दो आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जानकारी के अनुसार, रिपोर्टिंग के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। फिलहाल उनका उपचार कृष्णा हॉस्पिटल, हल्द्वानी में चल रहा है।पीड़ित पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पुलिस ने अजीत चौहान और अनिल चौहान नामक दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला करने के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया है।बताया जा रहा है कि उक्त आरोपियों ने 7 नवम्बर 2025 को भी एक अन्य पत्रकार सचिन जोशी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।घटना को “अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य” बताते हुए SSP नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के निर्देश दिए।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच प्रगति पर है और जांच में जो भी तथ्य उजागर होंगे, उनके आधार पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।





