उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- दुकानदारों के नोटिस मामले में व्यापारियों ने किया पीडब्ल्यूडी विभाग का घेराव
हल्द्वानी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 900 दुकानों को नोटिस देने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। जिसके बाद आज व्यापारियों ने व्यापार मंडल के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस दौरान व्यापारियों की अधिशासी अभियंता से तीखी नोंकझोंक और बहस भी हुई, व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से यहां पर उनकी दुकानें हैं और अब पीडब्ल्यूडी द्वारा उन्हें बेवजह नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है।
वही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने व्यापारियों की बात सुनने के बाद सभी नोटिस को रद्द कर दिया है, उनका कहना है कि पुराने डॉक्यूमेंट देखने के बाद ही अब आगे की कार्यवाही की जाएगी, जिसके बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है, गौरतलब है की नैनीताल रोड में चौड़ीकरण को लेकर पीडब्लूडी द्वारा यह नोटिस दिए गए थे।