उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : भारी विरोध के बाद व्यापारी नेता नवीन वर्मा बीजेपी में हुए शामिल…
हल्द्वानी नगर निगम की सीट को परिसीमन के बाद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई है,ऐसे में ओबीसी उम्मीदवारो की तलाश में बीजेपी ने बाजी मार ली है उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता कई बार की कैबिनेट मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी रहे व्यापारी नेता नवीन वर्मा ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली है,नवीन वर्मा को आज बीजेपी कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट,मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू समेत अन्य बड़े नेताओं ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है,हालांकि कल ही नवीन वर्मा की बीजेपी में ज्वाइनिंग होनी थी लेकिन पार्टी के नेताओं के भारी विरोध के चलते उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो सकी थी, लेकिन आज उनकी बीजेपी में ज्वाइनिंग हुई,सूत्र बताते है कि पार्टी नवीन वर्मा को अपना मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बना सकती है,लेकिन टिकट का अंतिम फैसला पार्टी आला कमान के निर्देश के बाद ही होगा।